अपर्हता नाबालिक गुमशुदा सहित पिछले 8 माह से फरार आरोपी गिरफतार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महा ेदय, जिला झुन्झुनु मृदुल कछावा, आई.पी.एस. व श्रीमान डॉ.
तेजपाल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनू के निर्दषानुसार सतपाल सिंह आरपीएस
वृताधिकारी वृत नवलगढ के निकट सुपरविजन में कल्याण सिंह हेड कानि0 नम्बर 130 वृत नवलगढ क े
नेतृत्व में गठित विशेष टीम के सयुक्त प्रयासो से आज दिनाक को अपहता गुमशुदा नाबालिक बालिका को
दस्तयाब कर मुख्य आरोपी राजकुमार रेगर को गिरफतार करवाया ।
घटना:- दिनाक 22.12.2021को श्री दिनेश नायक पुत्र श्री बिहारी लाल जाति नायक निवासी
गुढागौडजी जिला झुन्झुनु ने एक रिपोर्ट थाना गुढागौडजी पर इस आशय की पेश की कि दिना ंक 11.12.
2021 को सायं करीबन 3.00 बजे की बात है कि राजकुमार पुत्र श्री पवन कुमार जाति रैगर निवासी टोडी
मोटरसाईकिल लेकर मेरे घर के सामने आया ओर मेरी बहीन ईशा को बुलाया तथा आपस मे बातचित
करके मेरी बहिन ईशा को मेरे घर के सामने से बहला फुसलाकर ले गया तथा मेरी बहिन ने घर से
1,95,000/रूपये नगद व कान के बाले नथ व मागटीका अपने साथ ले गई इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग
सख्या 617/2021 धारा 363, 379, 120बी भा.द.स. पुलिस थाना गुढागौडजी मे पजिबद्व होकर अनुसंधान
थानाधिकारी संजय वर्मा उ0 नि0 थानाधिकारी थाना गुढागौडजी द्वारा किया जा रहा है ।
नोटः-प्रकरण में परिवादी पक्ष द्वारा डी.बी हेबियस कॉर्पस नम्बर 79/2022 मुन्नी देवी बनाम राज्य सरकार
माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में पजिबद्व है ।
गठित टीम:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू द्वारा गुमशुदा अपर्ह ता ईशा व आरोपी राजकुमार
रैगर को दस्तयाब करने टीम का गठन किया गया।
सहयोगी टीम:- अपर्हत गुमशुदा व आरोपी को दस्तयाब करने में निम्नांकित टीम की
सहरायनीय भुमिका रही है-
1. श्री कल्याण सिंह ह ैड कानि0 नम्बर 130 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
2. श्री प्रकाशचन्द्र हैड कानि0 नम्बर 45 वृत कार्यालय नवलगढ,
3. श्री प्रवीण सिंह कानि0 नम्बर 324 पुलिस थाना उदयपुरवाटी,
4. श्री महिपाल कानि0 चालक नम्बर 1582 वृत कार्यालय नवलगढ,
5. श्रीमती विनोद महिला कानि0 नम्बर 238 पुलिस थाना मुकुन्दगढ,
6. श्री राजेश कुमार कानि0 नम्बर 182 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ( तकनीकी सहयोग )
7. श्री सुरेश कुमार कानि0 नम्बर 383 वृत कार्यालय नवलगढ
8. श्री नेमीचन्द कानि0 नम्बर 981 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
9. श्री राजसिंह कानि0 नम्बर 393 वृत कार्यालय नवलगढ
टीम द्वारा किये गये प्रयास:-आरोपी राजकुमार रैगर निवासी टोडी पुलिस थाना गढागौडजी के कब्जे से
अपहरता गुमशुदा ईशा कुमारी को जोधपुर से दस्तयाब कर वास्ते अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना
गुढागौडजी के पेश किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
श्री राजकुमार पुत्र पवन कुमार जाति रैगर उम्र 27 साल निवासी टा ेडी
पुलिस थाना गुढागौडजी, जिला झुन्झुनू राजस्थान ।
विषेष प्रयास कर आरोपियो की दस्तयाबी सुनिष्चित करने वाली टीम:-प्रकरण मे अपर्हता गुमशुदा व
आरोपी को दस्तयाब करने हेतु वृताधिकारी नवलगढ मय टीम ने कस्बा गुढागौडजी से मोजिज व्यक्तियों
व मुखबीरो से आसूचना का सकलन कर निरन्तर प्रयासरत रहकर कडी मेहनत व लग्न से खुलाषा करने
मे अहम योगदान व सराहनीय भुमिका रही है।
ईनाम की घोषणा:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनू द्वारा अपर्ह ता गुमशुदा ईशा
कुमारी को दस्तयाब करने व आरोपी राजकुमार को गिरफतार करने पर 2000 रूपये के नगद
ईनाम की घोषणा की है