.
*अमृत महोत्सव मनाया*
आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर
अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा झुंझुनू के बेनर तले अमृत महोत्सव का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष राकेश सबलानिया एडवोकेट ने तिरंगा फहराकर किया जिसमें समाज के गणमान्य लोग एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने घर घर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया! जिला सचिव सुखदेव डिग्रवाल ने 9 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुँचने के लिए समाज के लोगो को आवाह्न किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सीताराम बाकोलिया, मुरलीधर मुंडोंतिया पाली राम बाकोलिया श्रवण गहनोलिया, प्यारेलाल बाकोलिया,विजय कुमार जागृत प्रचार प्रचार सचिव सुरेश बाकोलिया आदि समाजबंधु उपस्थित रहे ! जिलाध्यक्ष ने आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद प्रेषित किया !
राकेश सबलानिया एडवोकेट
जिलाध्यक्ष,अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू
फोन :- 9828952032