*अमृत महोत्सव महा तिरंगा अभियान में झुंझुनू के कर्मठ लोगो का अमूल्य योगदान*
झुंझुनू के डॉक्टर देवकीनंदन तुलस्यान व भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के सानियध्य मे मेने सैकड़ो निशुल्क तिरंगा झंडा वितरण का कार्य किया अति आनंद की अनुभूति हुयी हमेशा से डॉ, तुलस्यान व कमलकान्त शर्मा ने जनसहयोग मे मेरा पुरा साथ दिया है ओर तो ओर लॉक डाउन जैसे वक्त मे आशीष तुलस्यान डॉ, देवकीनंदन तुलस्यान व कमलकान्त शर्मा ने मेरा बहुत सहयोग दिया मे ध्यन्यवाद देना चाहूंगा ऐसे निस्वार्थ जनो का जो जन सहयोग मे अपना पूर्ण सहयोग दिया ओर आगे भी मुझे आशा है ये लोग जनहित मे कुछ ना कुछ करते रहेंगे
आपका अपना चंद्रकांत बंका झुंझुनू राज।