*अलवर। शाहजहांपुर नेशनल हाइवे 48 पर दर्दनाक हादसा, हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, एक कावड़ भक्त छितर पुत्र घीसाराम की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चार जने घायल एक की हालात गंभीर होने पर जयपुर किया रैफर, हाइवे पर बरसाती पानी से बचने के दौरान अल्प सुबह हुआ हादसा, मृतक व घायल कावड़िए नांगल चौधरी के गांव गोठड़ी के है रहने वाले, शाहजाहांपुर के साबुन चौक के पास की घटना*