आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर तुलसी के पौधे एवं गमले योग साधको को वितरित किये
लियो क्लब झुंझुनू द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का 51वां जन्म दिवस गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नियमित योग कक्षा के बाद नेहरू पार्क झुन्झुनू में योग प्रशिक्षक पवन सैनी के नेतृत्व में 51 तुलसी के पौधे एवं तुलसी गमले योग साधको को वितरित किये गए एव आचार्य श्री के उत्तम स्वास्थ्य एव दीर्घायु होने की कामना की गई । कार्यक्रम श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार झुंझुनूं के सहयोग से लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसा पौधे एवं गमलो का वितरण किया गया।
विदित है कि हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण लियो क्लब झुंझुनू के माध्यम से लियो क्लब अध्यक्ष अंकुर मोदी एवं लियो एडवाइजर एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न भागो में ई-रिक्शा द्वारा घर-घर एक हजार तुलसी लगे गमले साथ ही बगैर गमलों के तुलसी पौधो का वितरण किया जा रहा है।