You are currently viewing आजादी के पर्व पर झुंझुनू के कपड़ा बाजार में देखे क्या होने वाला हैै

आजादी के पर्व पर झुंझुनू के कपड़ा बाजार में देखे क्या होने वाला हैै

इस बार पहली दफा शहर के कपड़ा बाजार में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। लियो क्लब अध्यक्ष अंकुर मोदी ने बताया कि कपड़ा बाजार के व्यापारियों ने इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला लिया है। जिसके तहत ना केवल झंडारोहण होगा। बल्कि नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर अंकुर मोदी, मयंक टीबड़ा, जयप्रकाश गुप्ता, गौरव खंडेलिया, रवि पंसारी, संदीप टीबड़ा, सुशील मोदी आदि जुटे हुए है।

Leave a Reply