आधार कार्ड को मतदाता सूची से करना होगा लिंक
झुंझुनूं, 5 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त से आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभागों के विभागाध्यक्ष स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारी / कार्मिकों के आधार नम्बर मतदाता सूची से वोटर हैल्पलाईन एप एवं एनवीएसपी
पोर्टल के माध्यम से लिंक किया जाना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 10 अगस्त तक कार्यालय को आवश्यक रूप से भिजवाए।