उज्जवल भारत -उज्जवल भविष्य के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
झुंझुनू 29 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को
उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य के कार्यक्रम का आयोजन सूचना केंद्र सभागार में किया गया।भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, हर घर बिजली, सौभाग्य योजना, किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन में छूट योजना, घरेलू विद्युत कनेक्शनों के बिलों में छूट योजना व विद्युत चोरी मैं पेनल्टी राशि में छूट योजना में किए गए कार्य के बारे में फिल्म, नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया l जाकिर अब्बासी द्वारा देशभक्ति गीत तथा प्रिंस स्कूल झुंझुनू के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। इसी तरह झुंझुनू विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को आम लोगों के सामने पेश किया। इस अवसर पर नगर परिषद झुंझुनू की सभापति नगमा बानो, पंचायत समिति झुंझुनू की प्रधान पुष्पा चाहर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी झुंझुनू कमांडर परवेज आलम खान और झुंझुनू व्रत के अधीक्षण अभियंता वी एस शेखावत भी उपस्थित रहे।