You are currently viewing एडीआर भवन में तुलसा गमले वितरण किए

एडीआर भवन में तुलसा गमले वितरण किए

एडीआर भवन में तुलसा गमले वितरण किए

झुंझुनूं 28 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झुंझुनूं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज देवेन्द्र दीक्षित के मार्गदर्शन में जिले में हरियाली के लिए वृहद स्तर पर किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार अपराह्न 12.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती दीक्षा सूद एवं स्थाई लोक अदालत के पूर्व सदस्य डॉ.डी.एन.तुलस्यान के सानिध्य में एडीआर भवन में कार्यरत कर्मचारियों एवं अन्य जनों को श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार झुंझुनूं के सहयोग से लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण किया गया। 

विदित है कि हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण लायन्स क्लब झुंझुनू के माध्यम से कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन डॉ.डी.एन.तुलस्यान के संयोजकत्व में प्रथम चरण में शहर के विभिन्न भागो में ई-रिक्शा द्वारा घर-घर एक हजार तुलसी लगे गमले साथ ही पांच सौ बगैर गमलों के तुलसी पौधो का वितरण किया जा रहा है। 

Leave a Reply