कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद बनाकर बेचने वाले 02 अभियुक्त गिरफतार

कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद बनाकर बेचने वाले 02 अभियुक्त गिरफतार 

दिनांकः-17.07.2022 

 श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनु श्री मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार एंव श्रीमान अति.

पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर श्री शंकरलाल छाबा 

आरपीएस, के निकट सुपरविजन में लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 

16.07.2022 को कपनी की षिकायत पर पिडिलाईट इन्डस्टरी का लेबल लगाकर नकली उत्पाद बेचते दो 

आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से नकली उत्पाद बरामद किया गया है। 

षिकायत का विवरणः- दिनांक 16.07.2022 को परिवादी श्री पुनीत पुत्र स्व. ढींगरा पुत्र स्व. श्री वेद प्रकाश 

निवासी 1/1 अम्बा बाग थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली 11007 कम्पनी सेमिता लीगल स- 244 सेक्टर 25 नोएडा 

जिला गौतम बुद्वनगर उत्तर प्रदेश ने थाना हाजा उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 

प्रार्थी कम्पनी सेमिता लीगल स- 244 सेक्टर 25 नोएडा जिला गौतम बुद्वनगर उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ प्रबंधक के

पद पर कार्यरत हूं। मुझे व मेरी कम्पनी को पिडिलाइट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के नकली उत्पाद बनाने व बेचने 

वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जांच व पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराने हेतु अधिकृत किया गया है इस संबध में 

आज दिनांक 16.7.22 को मैने तथा मेरी टीम के सदस्य श्री अमित कुमार के साथ झुंझुनू शहर का सर्वे किया तो 

पाया कि मैसर्स श्री श्याम हार्डवेयर तथा मैसर्स सांई मार्बल्स नामक दुकानों पर जो कि शास्त्री नगर झुंझुनू में 

स्थित है द्वारा हमारी शिकायतकर्ता कम्पनी पिडिलाइट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के नकली उत्पादन तंसकपजम को 

धड्ल्ले से बेच रहे है। जिससे कम्पनी व सरकार को भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हो रहा है। यदि उपरोक्त 

दुकानों पर तुरन्त दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में नकली माल बरामद हो सकता है। 

पुलिस कार्यवाही विवरणः- उक्त रिपोर्ट  की तस्दीक हेतु मन आईसी थाना महेश कुमार उनि मय जाप्ता क े सांई 

मार्बल्स, मार्बल्स ग्रेनाईट टाईल्स की द ुकान वारिसपुरा रोड रिको एरिया में पहुचकर दुकान में रखे कार्टूनों  को 

चैक किया तो उनमें अवैध ।त्।स्क्पज्म् भ्।त्क्म्छम्त् त्मेपद के प्लास्टिक  के सिल्डषुदा नकली मार्का के 39 जार 

प्लास्टिक के 1 किलोग्राम क े व 39 जार प्लास्टिक के 800 ग्राम क े मिले। जिनको बाद परीक्षण श्री पुनित कुमार 

वरिष्ठ पंबन्धक ने नकली होना बताया एवं एक प्लास्टिक के कटे में 9 जार 250 ग्राम के एवं 9 जार 200 ग्राम 

के मिले जिनको बाद परिक्षण श्री पुनित कुमार वरिष्ठ पंबन्धक ने नकली होना बताया। दुकान पर मौजूद शख्स 

अब्दुल अजीज को उक्त ।त्।स्क्पज्म् भ्।त्क्म्छम्त् त्मेपद के कागजात व बिल बाबत पुछा तो नही होना बताया। 

शख्स अब्दुल अजीज का उक्त क्रित्य धारा 63,65 कॉपेराईट एक्ट की तारिफ में आना पाये जाने पर उपरोक्त 

गवाहन के समक्ष उक्त अवैध ।त्।स्क्पज्म् भ्।त्क्म्छम्त् त्मेपद के प्लास्टिक के सिल्डषुदा नकली मार्का के जार को 

फर्द जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

तत्पष्चात श्री श्याम हार्डवेयर एण्ड प्लाईवुड की दुकान पर पहुचकर दुकान में रखे खाकी रंग के कागज के एक 

कार्ट ुन को चैक किया तो उसमें 6 जार प्लास्टिक के बडे व 6 जार प्लास्टिक क े छोटे कुल 12 जार, 5 टयुब 

180 ग्राम वजनी प्रति टयुब, 7 टयुब 90 ग्राम वजनी प्रति टयुब, 2 टयुब 36 ग्राम वजनी प्रति टयुब, 19 टयुब 13 

ग्राम वजनी प्रति टयुब की अवैध ।त्।स्क्पज्म् भ्।त्क्म्छम्त् त्मेपद के सिल्डषुदा नकली मार्काे के मिले जिनको बाद 

परिक्षण श्री पुनित ढिगरा वरिष्ठ प्रंबन्धक ने नकली मार्को की होने की रिपोर्ट  पेष की। दुकान पर मौजूद शख्स 

सुनिल को उक्त ऐरोडाईड के बिल, कागजात या लाईसेन्स बाबत पुछा गया तो नही होना बताया शख्स सुनिल 

का उक्त कृत्य जुर्म धारा 63,65 कॉपेराईट एक्ट 1957 की तारिफ में आने पर उक्त समस्त टयुब व जारो को 

जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज  कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

आरोपियो का विवरणः- 

1. अब्दुल अजीज पुत्र श्री मुमताज अली काजी उम्र 26 साल निवासी घोडीवारा कला पुलिस थाना मुकन्दगढ 

जिला झुन्झुनूं

2. सुनिल पुत्र श्री विष्वामित्र जाति ब्राहम्ण उम्र 36 साल निवासी किठाना थाना चिडावा झुन्झुनूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *