You are currently viewing गवर्नमेंट कॉलेज मे स्नातक द्वितीय,तृतीय व स्नात्कोत्तर उत्तरार्द्ध की ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया की तिथि बढ़ाने के संबंध मे संयुक्त निर्देशक (अकादमीक) के नाम शिक्षा सहायक निर्देशक (क्षेत्रीय) को ज्ञापन सौंपा।

गवर्नमेंट कॉलेज मे स्नातक द्वितीय,तृतीय व स्नात्कोत्तर उत्तरार्द्ध की ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया की तिथि बढ़ाने के संबंध मे संयुक्त निर्देशक (अकादमीक) के नाम शिक्षा सहायक निर्देशक (क्षेत्रीय) को ज्ञापन सौंपा।

गवर्नमेंट कॉलेज मे स्नातक द्वितीय,तृतीय व स्नात्कोत्तर उत्तरार्द्ध की ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया की तिथि बढ़ाने के संबंध मे संयुक्त निर्देशक (अकादमीक) के नाम शिक्षा सहायक निर्देशक (क्षेत्रीय) को ज्ञापन सौंपा।

कोटा। आज दिनांक 28 जुलाई 2022 को राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा मे समस्त गवर्नमेंट कॉलेज मे स्नातक द्वितीय,तृतीय व स्नात्कोत्तर उत्तरार्द्ध की ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया की तिथि 31 जुलाई से आगे बढ़ाने के संबंध मे छात्र नेता अबरार हुसैन के नेतृत्व मे समस्त छात्रों ने  संयुक्त निर्देशक (अकादमीक) आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के नाम शिक्षा सहायक निर्देशक (क्षेत्रीय) को ज्ञापन सौंपा।

          छात्र नेता अबरार हुसैन ने बताया की कॉलेजो मे एग्जाम के चलते हुवे विद्यार्थीयों को अभी तक एडमिशन के बारे मे ज्यादा जानकारीया नही है व कॉलेज की तरफ से अभी तक बहुत कम विद्यार्थीयों के पास फीस जमा करने का मैसेज आया है व इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है जिस कारण हजारों विद्यार्थी प्रवेश प्रकिया से वंचित रह जायेंगे।

         छात्र नेता मनोज मीणा ने बताया की एग्जाम के चलते कॉलेज की तरफ से अभी तक विद्यार्थीयों का वारीफिकेशन नहीं हुवा जिस कारण विद्यार्थीयों को फीस जमा करने मे त्रुटि आ रही है।

इस दौरान छात्र नेता अबरार हुसैन, मनोज मीणा, आसिफ अहमद, कुनाल मीणा, रेहान हसन , साहिल, यश राठौर, नवाजिश अली, विश्वराज वर्मा, प्रथम लोधा,आदि छात्र मौजूद रहे।

This Post Has 2 Comments

  1. nitu

    It is not my first time to visit this website, i am browsing this web site dailly and take nice data from here
    every day.

Leave a Reply