गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के लिए आज जयपुर रवाना होंगे प्रशिक्षणार्थी
झुंझुनूं, 3 अगस्त। शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से जयपुर संभाग के गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार यानी 5 अगस्त से शुरु हो रहा है। गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन व समिति द्वारा पर उपखंड स्तर पर चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आज यानी बुधवार को जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर के पदमपुरा स्थित जैन मंदिर बाड़ा में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम आला अधिकारी और मंत्रीगण शिरकत करेंगे। झुंझुनूं जिले से प्रशिक्षणार्थी समिति के जिला सह संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में रवाना होंगे।