झुंझुनू
शुक्रवार, 12, अगस्त, 2022,
गोरख टीला रिजनी धाम चूरू रोड स्थित गोरख धाम पर रात्रि जागरण व भंडारे का भव्य आयोजन किया गया भंडारे में रिझानी गांव के आसपास से हजारों लोगों ने प्रसादी का लाभ उठाया रात्रि भजन में महावीर मारवाड़ी दिलसुख मारवाड़ी की जोड़ी ने ऐसा रंग जमाया श्रद्धालुओं ने भजन के बीच में उठकर के झूमने के लिए मजबूर हो गए पूरे कार्यक्रम में हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश राजस्थान के भजन प्रेमियों ने गुरु गोरखनाथ के सुंदर सुंदर भजनो का रस पान किया गोरखनाथ के जीवनी के बारे में धाम के पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज ने बताया की गोरखनाथ ने पूरे भारत में भ्रमण करके अलख जगाई वह गोरखपुर उनका मुख्य धाम है गोरख पुर गोरखनाथ जी के नाम से ही प्रसिद्ध है जिस धाम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उसी मठ से है भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया यज्ञं व भवय आरति का आयोजन हुआ रिजानी धाम पर गुरु गोरखनाथ की भव्य प्रतिमा पर फूलों से श्रृॕ्र्ण्गार वह मंदिर प्रांगण को लाइट रोशनी से सजाया गया भगवान शिव महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया वह पवन पुत्र हनुमान मां काली दुर्गा गोगा जी महाराज की भव्य प्रतिमा का भी श्रंगार किया गया कार्यक्रम में झुंझुनू से गुरु शंकर शुक्ला वह राजेश कुमार अक्षय चाहर सुमित मीणा अरुण मीणा संजय चाहर रोहित कुमार अनिल कुमार पंकज कुमार संदीप राजपूत राजेंद्र कुलहरी सुनील कुलहरी सुरेंद्र कुलहरी नवीन कुलहरी विकास मीणा आदि उपस्थित रहे