गौड़ ब्राह्मण महासभा का 15 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन 14 अगस्त को जयपुर में बसावतिया
गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आगामी 14 अगस्त रविवार को जयपुर में सुबह 9:00 बजे से गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार हरित्वाल की अध्यक्षता में तथा विजय कुमार बसोतिया एवं एडवोकेट पंकज पचलंगिया के संयोजन में गौड़ ब्राह्मण समाज उपयोगी भवन भगवान परशुराम परिसर विद्याधर नगर में होने जा रहा है जिसके लिए जो भी अभिभावक या युवक युवती परिचय सम्मेलन में अपना आवेदन करना चाहते हैं वह अपना बायोडाटा 1 अगस्त से पहले जिला कार्यकारिणी के पास जमा करवा सकता है सभी बायोडाटा का विवरण स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा
समाज के महेश बसावतिया ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी में झुंझुनू जिले के जिला अध्यक्ष सीताराम जी शर्मा व कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुलजारी लाल जी बेध पवन पुजारी रामचंद्र पाटोदा कमल कांत शर्मा कांति प्रसाद ठ़ड गोपाल महमिया ललित जोशी आदी लगे हुऐ है