गौड़ ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां शुरू
सूरजगढ़। प्रदेश मुख्यालय जयपुर में 14 अगस्त को होने वाले ब्राह्मण समाज युवक युवती सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर झुंझुनू जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष और भूदा का बास सरपंच सीताराम शर्मा के नेतृत्व में विप्र समाज कार्यकारिणी के सदस्यों ने जन संपर्क अभियान का आगाज कर दिया है। शनिवार को जिलाध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सचिव महेश बसावतिया,विप्र महासभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन पुजारी,लीलाधर पुरोहित,रामचंद्र पाटौदा ने शनिवार को सूरजगढ़ कस्बे के दौरा किया। इस दौरान ब्राह्मण सभा भवन में जिले से आये पदाधिकारियों का संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया। इस दौरान ब्राह्मण सभा भवन में पदाधिकारियो ने विप्र समाज के लोगो की बैठक ली। बैठक में परिचय सम्मेलन में भरे जाने वाले फार्म भी स्थानिय विप्र समाज के लोगो को बांटे। बैठक में जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा,पवन पुजारी,महेश बसावतिया ने बताया की आगामी 14 अगस्त को जयपुर में गौड़ ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मलेन हो रहा है। इसको लेकर हमे जिले से अधिक से अधिक युवक युवती के आवेदन भरवाने है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हीरालाल जोशी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विश्वनाथ पुजारी,राजेंद्र शर्मा,विष्णु शर्मा,विश्म्भर दयाल शर्मा,ओमप्रकाश कौशिक,मदनलाल गादलीवाला,अभिषेक चौमाल,रजनीकांत शर्मा,मुकेश धोलिपालीवाला,लक्ष्मीकांत शर्मा, पवन शर्मा,दीपेंद्र दाधीच,नरेश दाधीच,सहित काफी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद थे।