You are currently viewing ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया

ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया

 

 

*महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं ने अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बाकरा प्रथम परिसर में 51 वृक्ष फल व छायादार  लगाए, स्कूल स्टाफ द्वारा  वृक्षों के पालन पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी ली गई, कार्यक्रम में केंद्र अध्यक्षा वीरा श्रीमती आरती जी मूंड ने नेक कार्य के लिए स्कूल स्टाफ एवं बच्चों का अभिवादन किया, कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीरा केंद्र की वीराए मौजूद रहे,*

सचिव

सुधा पूनिया

Leave a Reply