घर में घुसकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफतार

घर में घुसकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफतार 

दिनांकः-17.07.2022 

 श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. के 

निर्देशानुसार एंव श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान 

वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे 

श्री सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुनि थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा संपति संबंधी 

अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु

विषेष अभियान चलाकर निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में एक आरोपी

मोहम्मद सदाम पुत्र निसार अहमद जाति कायमखानी उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 19 

इस्लाम नगर झुन्झुनूं को दिनांक 15.07.2022 को गिरफतार किया गया। 

घटना का विवरणः- दिनांक 20.03.2022 को श्री दलीप खांन पुत्र श्री अलारखा खान 

उम्र 35 साल जाति लिलगर निवासी वार्ड नम्बर 16 मिल्लत नगर झुन्झुनूं ने एक रिपोर्ट  

इस आषय की पेष की कि दिनांक 19-03-22 को हम सभी घरवाले मण्ड्रेला भात 

लेकर गये थे। मण्ड्रेला से हम लोग आज सुबह 6 बजे वापस आये तो हमारे को पता 

चला की हमारे घर में चोरी हो गई हमने घर को चेक किया तो हमारे घर से गजरा की 

जोडी सा ेने की चान्द पता की सोने की जोडी, एक मंगलसूत्र, दो ताबीज, दो  कान्टा, 

एक टिकी, दो सोने की अगूठी, दो कान की बोली, दो पायजेब की जोडी व दो पॉली 

चांदी की ये सारा सामान चोरी हुआ कोई अज्ञात हमारे घर पर करके ये सामान चुरा ले

गया। इत्यादि पर अभियोग संख्या 211/22 दर्ज  कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

पुलिस कार्यवाहीः- अनुसंधान के दौरान विभिन्न जगहों पर स्थित सीसीटीवी कैमरों के

फुटेजों का अवलोकन किया गया एंव पूर्व के संपति संबंधी चालानषुदा अपराधियो को

तलब कर पूछताछ की गई। विषेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफतारी हेतु 

प्रयास किये गये। टीम द्वारा दिनांक 15.07.2022 को वारदात में शामिल एक आरोपी 

अभियुक्त मोहम्मद सदाम पुत्र निसार अहमद जाति कायमखानी उम्र 35 साल निवासी 

वार्ड नं 19 इस्लाम नगर झुन्झुनूं को गिरफतार किया गया। जिसका पीसी रिमाण्ड प्राप्त 

कर चुराये गये आभुषण बरामद किये गये है। इससे पूर्व में दो अन्य आरोपियो को 

गिरफतार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *