चैन स्नेचिंग गैग के तीन आरोपी गिरफतार व फॉरच्युनर वाहन जप्त
श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार एंव
श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री
शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन में संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न टीमों
का गठन कर अभियुक्तों की गिरफतरी हेतु विषेष अभियान चलाकर निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी
क्रम में चैन सैचिंग की वारदात का खुलासा करने हेतु विषेष टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाष
की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करत े हुए तीन मुलजिमों को गिरफतार किया गया है।
हालात प्रकरण हाजाः- दिनांक 16.07.2022 को परिवादिया श्रीमती पतासी देवी पत्नी श्री भगवानाराम जाति
खटीक उम्र 80 साल निवासी वार्ड नं 23 मो. खटीकान कस्बा झुझुनू ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित
रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि दिनांक 14-7-2022 को मै व मेरी द ेवरानी भतेरी देवी नरहड़ जाने के
लिए गुढा रोड पहुंचे बस के इंतजार में मैं व मेरी देवरानी गुढा मोड़ पर एक गटटे पर बैठ गए। थोड़ी ही
दोर में एक सफेद रंग की गाड़ी आकर गुढा मेाड़ चिड़ावा जाने वाली रोड़ पर रूकी जिसमें से तीन चार
आदमी व तीन 4 औरते उतरी जेसे ही रोड़वेज बस आई तो मैं व मेरी देवरानी भतेरी बस में चढने लगे तो
सफेद गाड़ी से उतरे सभी लोगों ने बस की खिड़की के पास भीड़ कर ली भीड़ में एक व्यक्ति ने मेरे गले
से सोने की चौन तोड़ ली व सभी लोग सफेद गाड़ी में बैठ रि भाग गए मैने बस में चढने के बाद देखा तो
गले मे ं चौन नही मिली तो मैं व मेरी द ेवरानी चिड़ावा से वापस झुझुनू आई व घरवालों को बताया मेरी चैन
सफेद गाड़ी में आए लोगों मे से ही तोड़ी है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 451/2022 जुर्म धारा
382 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
तरीका वारदातः- मुलजिमों द्वारा बस स्ट ेण्ड के आस पास रहकर आभूषण पहनी सवाररियों की रेकी की
जाती है। रेकी करने के पष्चात मौका मिलते ही बस में चढने के दौरान बस के गेट पर तीन-चार
मुलजिमों द्वारा मिलकर भीड कर ली जाती है। जिससे बस में चढने वाली सवारी का ध्यान भंग हो जाता
है। उसी दौरान इनके द्वारा चैन स्नैचिंगिं की वारदात को अंजाम दिया जाता है। वारदात अंजाम देने के
तुरंत पष्चात पास ही खडे अपने वाहन में सवार होकर फरार हो जाते है। इस वारदात में पुरूष व महिलाऐं
शामिल रहती हैं।
पुलिस कार्यवाही विवरणः- प्रकरण में अज्ञात मुलजिमों की तलाष हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया
गया। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटैजो का अवलोकन किया। मुखबीर मामुर कर अज्ञात
मुल्जिम की तलाष की गई व अधिकाधिक आसूचना संकलित की गई। पूर्व के चालानषुदा व्यक्तियों से
विस्तृत पूछताछ की गई। तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया। दौराने तलाष अज्ञात मुल्जिमान द्वारा
फॉरच्युनर का उपयोग किये जाने के फुटेज मिलने पर उक्त संदिग्ध वाहन फॉरच्युनर गाडी नम्बर आरजे