छावनी बाजार में व्यापारियों को वितरित किए तिरंगे झंडे
जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत श्री गल्ला व्यापार संघ झुंझुनू द्वारा व्यापारियों को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, शहर कोतवाल सुरेंद्र कुमार देगड़ा एवं ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा द्वारा शनिवार 6 अगस्त प्रातः 11:30 बजे छावनी बाजार में निशुल्क लकड़ी लगे हुए झंडे वितरित किए गयें।
इस अवसर पर गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संपत चुडैलावाला, विनय अग्रवाल, पवन गुढावाला, श्याम सुंदर गुढावाला, सुनील तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, अर्पित टीबडा सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा झंडे वितरण से पूर्व श्री गल्ला व्यापार संघ द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया।
जानकारी देते हुए गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा एवं सचिव विपिन राणासरिया ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर डीएन तुलस्यान के संयोजक्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत व्यापारियों को उपरोक्त निशुल्क झंडे वितरण किए जा रहे है जिससे व्यापारी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर झंडा तिरंगा फहरा सकेंगे।