जयपुर में हुआ सम्मान महेश बसावतिया रामचंद्र पाटोदा व मनोहर खजुरिया का
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुआ वरिष्ठ लोगों से समाज का परिचय व राजस्थान गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान जयपुर विद्याधर नगर भगवान परशुराम भवन में हुआ शानदार आयोजन 800 से ऊपर युवाओं ने की कार्यक्रम में शिरकत कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी जयपुर सांसद राम चरण बोरा जी प्रदेश अध्यक्ष विजय जी हरितवाल युवा प्रकोष्ठ प्रदेश विजय बसावतिया अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ब्राह्मण प्रकोष्ठ के अधिकारी महेश शर्मा कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा एवं जयपुर के वरिष्ठ जन वह ने भाग लिया झुंझुनू से ब्राह्मण समाज के महेश बसावतिया पवन पुजारी रामचंद्र पाटोदा मनोहर लाल खाजपुरिया अनिल जोशी शंकर लाल शुक्ला एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जनों ने भाग लिया