जाट समाज झुंझुनू द्वारा नवनियुक्त cm&Ho का स्वागत व अभिनंदन किया गया आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त सीएमएचओ श्रीमान डॉक्टर राजकुमार जी डांगी की नियुक्त होने पर जाट समाज के जिला अध्यक्ष कृष्ण श्योराण,डॉ कैलाश राहड़, मनजीत चौधरी ,युवा उपाध्यक्ष राहुल अबूसरिया, ताराचंद ओला पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष अजीत श्योराण, मान सिंह श्योराण हलवान हॉस्पिटल के निदेशक व समस्त टीम इस अवसर पर उपस्थित रहे वह डॉक्टर डांगी ने बताया कि वे राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित समस्त चिकित्सा मापदंडों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास करेंगे