जाट समाज द्वारा क्षेत्रीय कार्यकारिणी विस्तार आयोजन

दिनांक 31 जुलाई 2022 को जाट समाज द्वारा क्षेत्रीय कार्यकारिणी विस्तार योजना के अंतर्गत *किसान छात्रावास नवलगढ़ में जाट समाज द्वारा मीटिंग का आयोजन* पूर्व सूचना के तहत जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार श्योराण, जिला युवा अध्यक्ष ताराचंद ओला की उपस्थिति में किया गया। मीटिंग में जाट समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि *14 अगस्त* को विशाल स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्व सहमति से *नवलगढ़ व मुकुंदगढ़* की कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी व सामाजिक सरोकारों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा *कार्यक्रम पूर्णतया गैर राजनीतिक रहेगा* इस अवसर पर शीशराम खीचड़ कुमावास, पाल सिंह खिचड़ देलसर,गंगाधर ढाका,ओम प्रकाश, संजय कड़वाल बिरोल, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश डूडी, राजेंद्र नेहरा, विजेंद्र सिंह, मूलचंद, राजेंद्र महला, श्रीराम डूडी, मुकेश रणवा परसरामपुरा, किशोर सिंह निठारवाल ,राजेश, दीपेंद्र जाखड़, बाबूलाल कटेवा, विजेंद्र डोटासरा, हितेश, राकेश झूरिया, संजय नेहरा, सुभाष धीवाँ, सुरेंद्र ख्यालिया, व अन्य गणमान्य समाज कि लोगों ने उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *