जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न
झुंझुनूं, 4 अगस्त। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाईट में गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला की जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में डाईट वार्षिक पंचाग के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गई जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रशिक्षणों में संभागियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चितता, टीचर प्रोफाइल निर्माण, सन्दर्भ व्यक्ति पूल निर्माण पर डाईट के योजना एवं प्रबंधन प्रभागाध्यक्ष प्रतिभा न्यौला द्वारा प्रकाश डाला गया। साथ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें राजेन्द्र सिंह कपूरिया, सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा जिले में नामांकन, ड्रापआउट प्रगति, विद्युत विहीन विद्यालय, एफ. एलन प्रशिक्षण, राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम एवं एन.ई.पी. 2020, वृक्षारोपण एवं मीड डे मील जैसे मुद्दों पर समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुभाष चन्द्र ढ़ाका, एडीपीसी विनोद जानु, सहायक निदेशक बबीता ढ़ाका एवं सभी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एपीसी, पीओ, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, आरपी उपस्थित रहे। सुशीला महला, प्रधानाचार्य डाईट ने सभी शिक्षा अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।