जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया श्री गोपाल गौशाला एवं नंदी शाला का अवलोकन
जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने 7 अगस्त रविवार प्रातः श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू एवं बगड रोड स्थित नंदी शाला का अवलोकन किया उनके साथ पीआरओ हिमांशु सिंह, पशुपालन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ रामेश्वर डूडी, डॉक्टर अशोक ढाका, डॉक्टर मोतीलाल गिल सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, श्री गणेश हलवाई चिडावावाला एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान उपस्थित रहे जिन्होंने नंदी शाला एवं गौशाला का जिला कलेक्टर को अवलोकन करवाया।
जिला कलेक्टर का गौशाला प्रबंध समिति की ओर से दुपट्टा ओढाकर गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
श्री गोपाल गौशाला एवं नंदी शाला में व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने मुक्त कंठ से प्रबंध समिति की सराहना की एवं गौ माता एवं नदियों को उन्होंने गुड, गेहूं के आटे की रोटी एवं हरा चारा भी खिलाया।