जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक सम्पन्न, कई फैसले लिए गए

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक सम्पन्न, कई फैसले लिए गए

झुंझुनूं,2 अगस्त। जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें स्टेडियम के विकास, खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। स्टेडियम के रख रखाव के संबंध में जिला कलेक्टर एवं पदेन सभी सदस्यों द्वारा कई फैसले लिये गये।

बैठक में फैसला लिया गया कि सिन्थेटिक ट्रेक पर आयोजक द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने के लिये 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क लिया जायेगा तथा 10 हजार रूपये अमानत राशि जमा करवानी होगी, जो प्रतियोगिता समाप्ति पर ट्रैक पर कोई नुकसान होने पर उसकी कीमत घटाकर वापस लोटा दी जायेगी।

इसके अलावा राज्य स्तर व जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर आयोजक से 5 हजार रूपये प्रतिदिन शुल्क व 10 हजार रूपये अमानत राशि जमा करवाने होंगे।

बैठक के फैसले के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर के मेडलिस्ट खिलाड़ी को प्रशिक्षक की अनुमति से निशुल्क प्रवेश होगा। 

वहीं प्रतिभावान खिलाड़ी को जिला खेल अधिकारी  या प्रशिक्षक द्वारा सिफारिश पर निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

वहीं नये खिलाड़ी को सिन्थेटिक ट्रैक पर प्रशिक्षक की अनुमति से 500 रूपये प्रति माह रख रखाव हेतु शुल्क लिया जायेगा ।  सिन्थेटिक ट्रेक पर केवल एथलीट को ही प्रवेश दिया जायेगा।

इसके अलावा यदि मल्टीपर्पज हॉल में कोई आयोजक प्रतियोगिता करवाता है, तो उसका शुल्क 8 हजार रूपये प्रतिदिन व 10 हजार रुपये अमानत राशि अग्रिम जमा करवानी होगी एवं बिजली का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं   मल्टीपर्पज व बैडमिन्टन हॉल में खिलाड़ियों से 500 रूपये प्रति माह रख-रखाव शुल्क लिया जायेगा।

 प्राईवेट डिफेंस अकेडमियों से स्टेडियम रख-रखाव हेतु प्रति खिलाड़ी 300 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से शुल्क लिया जायेगा |

जबकि मिट्टी के ट्रैक व अन्य खेल मैदान पर प्रतियोगिता आयोजन हेतु 2100 रूपये प्रति दिन शुल्क लिया जायेगा। बैठक में स्टेडियम की दक्षिण दिशा व पश्चिम दिशा की दीवारों पर तारबंदी करके स्टेडियम को सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी फैसला हुआ कि सिन्थेटिक ट्रैक व मल्टीपर्पज हॉल में किसी तरह की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक सभा के लिये अनुमति नहीं दी जायेगी।

 वॉलीबॉल अकादमी छात्रावास में अधूरे पड़े कमरों के निर्माण के लिये अध्यक्ष महोदय यानी जिला कलक्टर द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा।

 बैठक में फैसला लिया गया कि

सिन्थेटिक ट्रैक के पास बने कॉम्प्लेक्सेज की खिड़कियों व बाथरूम, रसोई आदि का पानी स्टेडियम की तरफ खोल रखा है,  को तुरन्त प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया जाकर नगर परिषद AEN को इसके निर्देश जारी किये हैं।

बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, अति. जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अति. जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी  उम्मेद सिंह महला, अति. जिला शिक्षा अधिकारी शा. शि. श्रीमति रामेश्वरी घायल, स्वर्ण जयंति स्टेडियम पर कार्यरत प्रशिक्षक आजाद सिंह जूडो, विजेन्द्र सिंह कबड्डी, मोहित पूनियां एथेलेटिक्स, विजय कुमार एथेलेटिक्स, सुनील कुमार (क.ऑ.) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *