झाबरमल शुक्ला की बगीची में हुआ भगवान शिव का रुद्राभिषेक
बसावतिया
देवों के देव महादेव की पूजा आराधना करने से भगवान अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ब्राह्मण समाज के महेश बसावतिया ने बताया
शिवलिंग की पूजा में अभिषेक का खास महत्व होता है शिवलिंग पर अभिषेक करने के बाद से अन्य पूजा विधियों की शुरुआत की जाती है भगवान शिव शंकर के शिवलिंग पर अभिषेक करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं और आशीर्वाद देते हैं शिवलिंग पर दूध दही गंगाजल जैसे कई दव्यो से अभिषेक किया जाता है लेकिन अपने विषय के महत्व के शास्त्रों में कामना प्राप्ति के लिए भी अभिषेक किया जाता है अभिषेक दूध फल पुष्प बिल पत्र एवं मंत्रोच्चारण के द्वारा नगर के विद्वान पंडित अनिल कुमार शुक्ला व उनके साथी मनीष कुमार इंदौरिया आदि पंडितों द्वारा किया गया शुक्ला परिवार द्वारा किया गया रूद्र अभिषेक मंदिर में भगवान शिव गणेश मां पार्वती कार्तिक नंदी की साक्षी में किया गया रुद्राभिषेक पंडित शंकर जी शुक्ल के परिवार द्वारा सुनील कुमार शुक्ला पत्नी बबीता शुक्ला कपिल शुक्ला पत्नी सिंधुजा शुक्ला पंडित किशोरी लाल के पुत्रों द्वारा समाज के वरिष्ठ लोगों की साक्षी में किया गया