You are currently viewing झुंझुनू के कपड़ा बाजार के व्यापारियों को लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडे वितरित किए गए।

झुंझुनू के कपड़ा बाजार के व्यापारियों को लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडे वितरित किए गए।

झुंझुनू जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत *विश्व हिंदू परिषद सूरत महानगर अध्यक्ष श्रीमान अनिल जी रूगंटा मंड्रैला निवासी सूरत प्रवासी की ओर से* लियो क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा 11 अगस्त गुरुवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, शहर कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा, लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल श्रवण केजडीवाल, अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास एवं रीजन एडवाइजर डॉ डीएन तुलस्यान के सानिध्य में कपड़ा बाजार के व्यापारियों को लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडे वितरित किए गए।

इस अवसर पर लियो क्लब अध्यक्ष अंकुर मोदी, सचिव विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए नितिन गुप्ता, राहुल जांगिड़, भवानी शंकर जगनानी, जितेंद्र जांगिड़, आदित्य मोदी, सौरव पुरोहित, वंश टीबड़ा, पुनीत तुलस्यान, मयंक टीबड़ेबाल, कमल हसांसरिया, संदीप टीबड़ेवाल, अशुंल जांगिड़, अछत जैन सहित अन्य जन उपस्थित थे।

जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान एवं लियो क्लब अध्यक्ष अंकुर मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपरोक्त निशुल्क झंडे वितरण किए जा रहे है जिससे लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर झंडा तिरंगा फहरा सकें।

Leave a Reply