झुंझुनू
गुरुवार, 11, अगस्त, 2022,
दूर रहना है मुझे उन सब से जो मेरे साथ रहकर भी मेरे साथ नहीं है बसावतिया
गोरख टीला रिजनी धाम चूरू रोड स्थित गोरख टीला धाम पर तारीख 11 अगस्त 2022 को रात्रि 7:00 बजे से भंडारा वह भजनों का आयोजन किया भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया की समस्त धर्म प्रेमियों से धाम के संत ओम नाथ महाराज ने अपील की है गोरख धुन्ना पर गुरु गोरखनाथ जी महाराज की यज्ञ के साथ आहुतियो का होगा संगम गुरु गोरखनाथ जी महाराज प्रथम शताब्दी के पूर्व नाथ योगी के गुरु गोरखनाथ जी ने पूरे भारत का भ्रमण किया और अनेकों ग्रंथों की रचना की उनका मंदिर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर में स्थित है गोरखपुर का नाम गुरु गोरख के नाम से पड़ा है गोरखनाथ जी महाराज शिव योगी थे कार्यक्रम में अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे समस्त धर्म प्रेमियों से अनुरोध है की भंडारे में पहुंचकर प्रसाद का लाभ उठाएं वह भजनों में पहुंच कर भजन कीर्तन का लाभ उठाएं