You are currently viewing झुंझुनू जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान

झुंझुनू जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान

झुंझुनू जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान 

के अंतर्गत *विश्व हिंदू परिषद सूरत महानगर अध्यक्ष श्रीमान अनिल जी रूगंटा मंड्रैला निवासी सूरत प्रवासी की ओर से* श्री श्याम आ

शीर्वाद सेवा संस्था द्वारा 10 अगस्त बुधवार को  रोड नंबर दो एवं तीन के मध्य मान नगर एरिया में वरिष्ठ समाजसेवी एवं जाट समाज के गौरव सत्यदेव दडिया के सानिध्य में लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडे वितरित किए गए।

जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपरोक्त निशुल्क झंडे वितरण किए जा रहे है जिससे लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर झंडा तिरंगा फहरा सकें।

Leave a Reply