झुन्झुनु
बिसाऊ स्थीत नीलकंठ महादेव मूर्ति स्थल पर भगवान शिव भोलेनाथ का किया अभिषेक वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया एवं उनके साथियों ने किया महादेव शिव का जलाभिषेक बिसाऊ कस्बे में चूरू रोड स्थित है 132 फुट ऊंची भगवान शिव की भव्य मूर्ति का अभिषेक करके सोमवार के दिन सावन मास के द्वितीय सोमवार को पंडित महेश मिश्रा के सानिध्य में पूजा अर्चना करके भगवान नीलकंठ महादेव शिव की विशेष पूजा अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया