You are currently viewing झुन्झुनू गुरुवार, 11, अगस्त, 2022, तप्त हृदय को सरल स्नेह से जो सहला दे मित्र वही है रूखे मन को सराबोर कर जो नहला दे मित्र वही है प्रिय वियोग संतप्त चित को जो बहला दे मित्र वही है :-बसावतिया

झुन्झुनू गुरुवार, 11, अगस्त, 2022, तप्त हृदय को सरल स्नेह से जो सहला दे मित्र वही है रूखे मन को सराबोर कर जो नहला दे मित्र वही है प्रिय वियोग संतप्त चित को जो बहला दे मित्र वही है :-बसावतिया

झुन्झुनू       गुरुवार, 11, अगस्त, 2022,

 तप्त हृदय को सरल स्नेह से जो सहला दे मित्र वही है रूखे मन को सराबोर कर जो नहला दे मित्र वही है प्रिय वियोग संतप्त चित को जो बहला दे मित्र वही है         बसावतिया 

 गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा *15वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन दिनांक 14 अगस्त 2022 रविवार सुबह 10:00 बजे से परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर 4 जयपुर* में आयोजित किया जा रहा है पकंज पचलंगिया ने बताया

परिचय सम्मेलन में अभिभावक पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश में है को लाभ प्राप्त होगा *अंतिम तिथि तक  800 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है जिनका प्रकाशन युगल दर्पण में किया जा रहा है जिसमें उच्च शिक्षित डॉक्टर इंजीनियर सीए सीएस अधिवक्ता सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ देश के हर राज्य के अलावा विदेशों* में  रह रहे समाज बंधुओं का बायोडाटा प्राप्त हुआ है महेश बसावतिया ने बताया

 अभिभावक जिन्होंने अपने पुत्र पुत्री का फॉर्म भरा है कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं किसी कारणवश जिन अभिभावकों ने फार्म भरने में असमर्थ रहे हैं वह भी कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं 

*कार्यक्रम में विवाह योग के युवक युवती की प्रविष्टि प्रकाशित युगल दर्पण का विमोचन व वितरण किया जाएगा*

 समाज बंधु अपने पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश है पधारे 

*पंकज पचलंगिया एडवोकेट*

युवा प्रदेश अध्यक्ष

*गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान 

Mob: 9001823000

महेश बसावतिया ब्राह्मण समाज प्रदेश मंत्री राजस्थान

Leave a Reply