झुन्झुनू
जनकल्याण हेतु विशाल निशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर 30 जुलाई 2022 को
मलसीसर स्थित श्रीमती हेलेना कौशिक महिल महाविद्यालय के प्रांगण में अमेरीका प्रवासी श्री सुशील कुमर कौशिक-श्रीमती दुर्गा कौशिक के सौजन्य से प्रोफेसर स्व डॉ. सुरेन्द्र कुमर कौशिक एवं स्व. श्रीमती हेलेना कौशिक की 8 वी व 09वी पुण्य तिथि पर जनकल्याण हेतु विशाल निशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का 30 जुलाई 2022 को आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने बताया की शनिवार को प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक लगने वाले शिविर में आधुनिक उपकरणों से निशुल्क नेत्र जाँच एवं दवाई वितरण मधुमेय जाँच रक्तचाप की जाँच एवं परामर्श राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनूं के चिकित्सकों द्वारा दिया जायेगा। महेश बसावतिया ने बताया कि शिविर में जाँच उपरान्त ऑपरेशन येग्य पाये जाने वाले रोगियों को चिन्हित कर राजकीय भगवान दास सेतान अस्पताल झुंझुनूं में ऑपरेशन किया जा सकेगा।