झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर साम्प्रदायिक सोहार्दय बिगडाने का प्रयास करने वाले महंत योगी
रविनाथ व शिष्य सहित दो गिरफतार
सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.08.2022 को परिवादी महन्त योगी रविनाथ पुत्र (चेला) महन्त योगी न मनाथ उम्र 24
साल जाति योगी निवासी वार्ड न,22 गोगामेडी टीला कस्बा बिसाऊ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट
इस आषय की पेष की कि दिनांक 07.08.2022 को समय 10.02 पीएम पर मेरे मोबाईल नम्बर पर एक
इन्टरनेशनल नम्बर से फोन आया और कहा कि ज्यादा बडा नेता मत बनो वरना कन्हैयालाल जेसी घटना होगी
और तेरी नाड कटेगी। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने दो समुदायों के बीच वैमनस्य की भावनाओं को भडकाने के उदेश्य
से कॉल किया गया है व मुझे जान से मारने की धमकी दी है और मुझे तीन दिन का समय दिया है। मुझे जान
माल का खतरा है व मुझे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का श्रम करे। उक्त अज्ञात बदमाशों की पहचान कर
इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें आदि पर अभियोग सख्या 144/2022 धारा 153ए,295ए,506 भादस में दर्ज कर
मन थानाधिकारी कमलेश कुमार उप निरीक्षक मशरूफ तफतीश हुआ।
अनुसधानः-
सीडीआर के अवलोकन से मिले सदिग्ध मनोज कुमार एवं परिवाद महन्त योगी रविनाथ से पुछताछ पर
परिवादी ने अपना जुर्म स्वीकार किया व बताया कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लडना चाह रहा हॅूं इन चुनाव म ें
मेरी पहचान बनाने के लिए तथा माहोल तेयार करनेके लिए मैन व मेरे शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चन्द्ररप्रकाश
जांगिड निवासीयान गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू ने मिलकर यह योजना बनाई थी और मेरे शिष्य
चन्द्रप्रकाश जांगिड जो वर्त मान में सऊदी अरब में रह रहा है उसने मुझे सऊदी अरब से मेरे कहने पर कॉल करके
धमकी दी थी जिसकी मैने रिकॉर्डिग करके जनता में माहोल बनाने व एक समुदाय विशेष की सहानुभूति मेरे पक्ष मे
करने के लिए मैने उक्त रिकॉर्डिग को सोशल मिडिया पर वायरल किया था। मेरी इन दोनो शिष्यों से
करीब-करीब रोज ही इंटरनेट के माध्यम से बातचीत होती थी।
श्रीमान
मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजपाल सिह (आर.पी.एस.) एवं श्रीमान ्
वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण श्री रोहिताश देवन्दा
(आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा में सदिग्ध इन्टरनेशनल नम्बर की गेटवे रिपोर्ट प्राप्त की गई व
परिवादी व संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरों की सीडीआर ली जाकर अवलोकन किया गया।
सपूर्ण जांच के बाद आरोपी महन्त योगी रविनाथ, मनोज कुमार व चन्द्रप्रकाश के खिलाफ अपराध धारा
153ए,295ए,193,505(2),120बी भादस का प्रमाणित पाया गया है। जिसमें बाद अनुसंधान मुलजिम मंहत योगी
रविनाथ व मनोज कुमार को गिरफतार किया जा चुका है जिनको आज माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा व
शेष आरोपी चन्द्र्प्र काश पुत्र महावीर प्रसाद जांगिड निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू की
तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1ण् महन्त योगी रविनाथ पुत्र (चेला) महन्त योगी नेमनाथ जाति योगी उम्र 24 साल निवासी गणेशनाथ आश्रम
बिसाऊ पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनू
:-
2ण् मनोज कुमार पुत्र श्री पवन कुमार जाति स्वामी उम्र 32 साल निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ,