डाइट परिसर में स्टाफ ने लगाए पौधे
झुंझुनू 6 अगस्त। डाईट परिसर में शनिवार को महेन्द्रा फाइनेन्स एण्ड कम्पनी के सौजन से वृक्षारोपण किया गया। डाईट परिसर में 150 छायादार पौधे लगाए गए, इस कार्यक्रम में डाईट स्टॉफ के सभी सदस्यों ने 5-5 पौधे लगाये एवं उनकी परवरिश की जिम्मेदारी ली। प्राचार्य डाईट सुशीला महला ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं पर्यावरण/ गरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में आनन्द कुमार झाझड़िया के.आर.पी., महेन्द्रा फाइनेंस से सुरेन्द्र शर्मा, राजकुमार प्रेमी, अनिल सैनी, लोकेश शर्मा, प्रमोद कुमार, भीमसिंह, किशन सिंह, अवदेश कुमार, कुलदीप सिंह, दीपक शर्मा सहित डाईट स्टॉफ उपस्थित था।