डाक्टर आरके गौड़ द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन ।
पहला सुख निरोगी काया
पिलानी
आज गोपीनाथ जी मंदिर मे पिलानी के डाक्टर आर के गौड़ द्वारा संपादित पुस्तक पहला सुख निरोगी काया का विमोचन चिड़ावा के सामाजिक सरोकार के सशक्त हस्ताक्षर हुकमीचंद लांबीवाला के द्वारा किया गया । एक सादे समारोह में राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष झुन्झुनु सीताराम शर्मा, भाजपा के कद्दावर नेता व सामाजसेवी महेश बसावतिया, पवन पुजारी, रामचन्द्र पाटोदा, राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा पिलानी अध्यक्ष संतकुमार निर्मल, नथमल अरडावतिया, शिवरतन भौमिया, गिरधारी लाल पांडे व आयुष-अंतिमा लोकप्रिय हिन्दी समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजस्थान राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला की गरिमामय उपस्थिति रही ।