डूंडलोद में श्री श्री 108 रति बंजी आश्रम डूंडलोद में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हरियाली अमावस है वन महोत्सव पर वृक्षारोपण किया गया

आज डूंडलोद में श्री श्री 108 रति बंजी आश्रम डूंडलोद में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हरियाली अमावस है वन महोत्सव पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी व्याख्याता श्रवण कुमार जाखड़ लाल जांगिड़ रामजी लाल जांगिड़ सीताराम जी नगर हुसैन खान कायमखानी सुभाष चंद्र भूत गोपाल सिंह बीकावत दिलीप सिंह पवार दिलीप सिंह पवार महेंद्र सिंह पूनिया भीम सिंह बडगूजर श्री रघुवीर सिंह पवार आदि उपस्थित रहे सभी ने प्रकृति सरंक्षण की शपथ ली पेड़ पौधे वन उपवन मुक जीवो के यही गांव हैं उनके जीवन की यही छांव है आइए मिलकर इनका सरंक्षण करें प्रकृति को बचाएं मानवता को बचाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *