झुंझुनूं 8 अगस्त। जिले भर में रविवार को ड्राई डे मनाते हुए स्वास्थ्य दलों ने घर घर जाकर एंट्री लार्वा गतिविधियां करवाई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की 855 टीम ने 27151 घरों को जांच कर एक्टिविटी कराई जिसमे 29 घरों में लार्वा पाए गए 32611 कंटेनर जांचे गए जिसमे से 1451 कंटेनर उपचारित किये गए। 1326 पात्र खाली करवाये गए। 216 बुखार के रोगी मिले। उन्होंने बताया कि टीम ने 98 स्थानों पर टेमीफास डाला। 87 स्थानों पर एमएलओ डाला गया। एक स्थान पर फॉगिंग करवाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि यह एक्टिविटी नियमित रूप से करवाई जायेगी। उन्होंने आमजन से भी अपने आसपास साफ सफाई रखने, पानी एकत्रित नही होने देने की अपील की है।