आज दिनांक 30 7 22 को थाना आजा पर दिनांक 31 7 22 को तीज के त्यौहार पर तीज की सवारी निकालने के दौरान तीज की सवारी के आयोजकों वह हिंदू मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों वह शांति समिति की मीटिंग ली गई सभी से शांति पूर्वक तीज की सवारी निकालने मैं दोनों पक्षों को एक दूसरे को सहयोग करने भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ त्योहार मनाने का आश्वासन दिया गया मीटिंग में प्रमोद खंडेलिया विनोद सिंघानिया राजकुमार तुलसियान आनंद देवड़ा विपिन कुमार राणा सरिया गणेश कुमार शौकत अली बुंदू खान इकबाल निम्मीअग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए