Breaking News:- नकली नोटों के साथ किया गया युवक को गिरफ्तार;
सीकर उद्योग नगर में एक युवक के पास पाए गए नकली नोट। युवक के पास ₹500 के 34 नोट पाए गए हैं। जिन्हें वह शराब की दुकान पर चलाने की कोशिश कर रहा था।इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस युवक को पकड़ा गया उसका नाम रामकिशन बताया जा रहा है। किसी के सूचना देने पर पिपराली रोड पर शराब की दुकान पर उसे पकड़ा गया है तथा युवक के पास कुल 17000 नकली नोट मिले।
युवक ने इससे पहले दुकानों पर जाकर भी नकली नोट चलाने की कोशिश की है। तथा दुकान वालों को बेवकूफ बनाकर कुछ नोट दुकान पर चलाए भी हैं। पूछताछ करने पर पता लगा है कि वह युवक नकली नोट आंध्र प्रदेश से लाया था। अप पुलिस खोज मैं है कि युवक के पास नकल नोट कहां से आए और उसके साथ कितने लोग और जुड़े हैं।
रोजाना झुंझुनू और सीकर न्यूज़ पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें