You are currently viewing नवनियुक्त पीएमओ कमलेश झाझडि़या का जाट समाज द्वारा अभिनंदन व स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया!

नवनियुक्त पीएमओ कमलेश झाझडि़या का जाट समाज द्वारा अभिनंदन व स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया!

जिला मुख्यालय पर स्थित डी के अस्पताल में नवनियुक्त पीएमओ  कमलेश झाझडि़या का जाट समाज द्वारा अभिनंदन व स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया! झाझरिया ने बीडीके अस्पताल की व्यवस्थाओं को और भी सुचारू व सुदृढ़ बनाने के साथ ही नवाचार उन पर भी प्रयास किए जाने की बात कही तथा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार श्योराण, उपाध्यक्ष सुरेश तेतरवाल, डॉ कैलाश राहड़, संरक्षक छैलू राम जाट, रामनिवास बाटड़, महासचिव विकास भालोठिया युवा अध्यक्ष ताराचंद ओला युवा उपाध्यक्ष राहुल आबूसरिया व अन्य जाट समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए

Leave a Reply