You are currently viewing नशामुक्ति की शपथ दिलाई

नशामुक्ति की शपथ दिलाई

नशामुक्ति की शपथ दिलाई

 झुंझुनूं, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुक्रवार को युवाओं को नशे से दूर रखने और नशामुक्ति की शपथ का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए आह्वान किया कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और युवाओं को नशे से दूर रखें। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनियां ,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र फौजी,निजी सहायक विपिन चौधरी, अनिल राहड़़, तेजपाल, योगेश, सुनील प्रदीप, अशोक समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे और शपथ ली।

Leave a Reply