Jhunjhunu News( चंद्रकान्त बंका) महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनु मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डाॅ0 तेजपाल सिह आरपीएस एव हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तंवर उनि0 थानाधिकारी थाना खेतडीनगर मय टीम द्वारा नाबालिग लडकी का अपहरण व बलात्कार करने का आरोपी तीतर उफर् तीतरिया लुहार को गिरफ्तार किया गया।
घटना का स क्षिप्त विवरण:- Jhunjhunu News Live
वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार से के कि परिवादीया पिंगला देवी पत्नि रामकुवार जाति लुहार उम्र 70 साल निवासी रोडासर थाना खेतडीनगर ने दिनाक 27.11.22 को एक रिपोट इस आश्य की पेश की कि दिनाक 26.11.2022 को मेरी नाबालिक दोहती नचीता पुत्री स्व0 महेन्द्र जिसकी उम्र 14 साल है जो बचपन से मेरे पास रहती थी को तितरीयां लुहार पुत्र हनुमान निवासी मुरादपुर तन बुहाना बहला फुसला कर अपने साथ ले गया मैने मेरी दोहती को तितरीयां के घर गा व मुरादपुर मे जाकर तलाश की तो वहा पर कोई नही मिला अतः रिपोटर् पेश कर निवेदन है कि मेरी नाबालिग दोहती को बरामद कर सुपुदर् करे व मेरी दोहती को बहला फुसला कर ले जाने वाले तितरीयां लुहार के खिलाफ कानूनी कायर्वाही करने की कृपा करे।
इत्यादि रिपोटर् पर मुकदमा नम्बर 248/22 धारा 363 भादस मे दजर् कर अनुंधान आरम्भ किया गया।पुलिस द्वारा की गई कायर्वाहीः- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठन कर पिडिता को दस्तयाब किया गया तथा त्वरित कायर्वाही करते हुए आरोपी तीतर उफर् तीतरिया लुहार पुत्र हनुमान जाति लुहार निवासी झांझा थाना बुहाना हाल निवासी मुरादपुर थाना सिंघाना को प्रकरण संख्या 248/22 धारा 344,366,376(2)(छ)भादस व 5,6 पोक्सो एक्ट मे दिनाक 15.12.22 को ग्राम मुरादपुर से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी- तीतर उफर् तीतरिया लुहार पुत्र हनुमान जाति लुहार निवासी झांझा थाना बुहाना हाल निवासी मुरादपुर थाना सिंघाना
गठित टीम-
हरिकृष्ण तवर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना खेतडीनगर रामपत सउनि पुलिस थाना खेतडीनगर
राकेश कानि. 299 पुलिस थाना खेतडीनगर नेमीचन्द कानि 1099 पुलिस थाना खेतडीनगर
सुमन मकानि 814 पुलिस थाना खेतडीनगर
विशेष योगदानः- राकेश कानि 299, श्री नेमीचन्द कानि 1099 का विशेष योगदान रहा है
Dejligt indlæg, jeg har delt det med mine venner.