निशुल्क तिरंगा झंडा वितरण हेतु तैयारियां
झुंझुनू 5 अगस्त। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वाधीनता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार, चुणा चौक विकास समिति, लियो एवं लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा निशुल्क झंडे लकड़ी लगे हुए वितरित किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि उपरोक्त सभी संस्थाओं की ओर से वितरण किए जा रहे लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडे की तैयारी छावनी बाजार में सुनील तुलस्यान, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा एवं राकेश कुमार बेनीवाल सहित अन्य जन द्वारा शुक्रवार दोपहर में की गई।
विदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपरोक्त निशुल्क झंडे वितरण किए जाएंगे जिससे लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर झंडा तिरंगा फहरा सकेंगे।