पवन तनय बल पवन समाना बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना बसावतिया

पवन तनय बल पवन समाना बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना          बसावतिया

श्री बजरंग बली पवन पुत्र हनुमान वह काल भैरव की स्थापना की आबुसर स्थिति भिमसर मार्ग के पास की गई स्थापना स्थल चतुर भाई कांगड़ा के फार्म हाउस पर प्रख्यात संत फलारी बाबा श्री आनंद गिरि जी महाराज इंदिरा नगर द्वारा वह पुष्कर नाथ जी महाराज नाथद्वारा द्वारा की गई मंदिर प्रांगण में भंडारे व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी इसी क्रम में रहा भाजपा नेता महेश बसावतिया  ने बताया महाराज श्री ने आए हुए श्रद्धालुओं का हनुमान जी की रामायण में की गई  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन काल में जो धटनाये धटी व भगवान श्री राम के परम सेवक हनुमान ने किया कार्य लंका दहन राक्षसों का वध एवं सीता माता की खोज  सुग्रीव बाली की कई घटनाओं के बारे में विस्तार से महाराज आनंद गिरि ने  बहुत ही सुंदर तरीके से बताया इस अवसर पर नाथद्वारा से आए हुए श्री पुष्कर नाथ जी ने बताया कि काल भैरव कि जो स्थापना की गई है यह  भहुत ही साहसीक कार्य हे इस अवसर पर ठेकेदार तनसुख नायक गौरी शंकर अजय सेनी अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के श्री मनोहर लाल खाजपुरिया शंकर गुरु रघुनाथ कांगड़ा दिनेश कांगड़ा राधेश्याम विक्की कांगड़ा एवं सुभाष कांगड़ा अन्य भक्तों द्वारा पूजा की गई एवं प्रसादी ग्रहण की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *