*पिताजी के पुण्यतिथि पर पेड़ लगा कर बेटे ने दी श्रद्धांजलि*
झुंझुनूं बुहाना नरेश गजराज अधिवक्ता पूर्व सचिव, दी बार एसोसिसन जयपुर एवं अपर लोक अभियोजक जयपुर महानगर ने अपने पूजनीय पिताजी स्व. श्री शुभराम जी गजराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर हवन पाठ करवाया एवं गौसाला में 101 पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस अवसर पर उनके साथ ग्राम पंचायत काजला के सरपंच योगेश कुमार , ग्राम पंचायत कुहाड़वास के सरपंच रमेश भालोठिया , रविंद्र गजराज अधिवक्ता ,सत्य वान जैतपुर एवं गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।