पुलिस थाना पचेरी कलां व डीएसटी टीम की सयुक्त कार्यवाही मे प्राईवेट बस मे 55 किलोग्राम
अवेध गांजा परिवहन करते आसाम निवासी अभियुक्त अमित सुत्रधर को किया गिरफ्तार
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर श्री उमेश चन्द्र् दता (प्च्ै) , श्रीमान पुलिस
अधीक्षक महोदय श्री मृदुल कच्छावा (प्च्ै) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 श्री तेजपाल सिह
(त्च्ै) के निर्दशानुसार श्री मुकेश चौधरी (त्च्ै) वृताधिकारी महोदय वृत बुहाना के निकट सुपरविजन में
पुलिस थाना पचेरी कला व डीएसटी टीम की सयुक्त कार्यवाही करते हुये बस में 55 किलोग्राम अवैध गांजा
परिवहन करते आसाम निवासी अभियुक्त अमित सुत्रधर को किया गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.07.2022 को मन थानाधिकारी बनवारी लाल उ.नि. को जिला डीएसटी ईंचार्ज श्री
हरिराम एचसी नंबर 2540 ने मय टीम के उपस्थित थाना होकर सुचना दी कि श्री शिवदास पु0नि0 सीआईडी / सीबी
जयपुर से ईत्तला मिली है कि गजराज बस नंबर आरजे 18 पीबी 4599 में एक व्यक्ति नारनौल हरियाणा की तरफ से बैठकर
पचेरी कलां की तरफ से आ रहा है, उसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की पूर्ण संभावना है । जिस पर मन थानाधिकारी
बनवारी लाल उ0नि0 मय मय जाब्ता श्री राजेशकुमार एचसी नबर 2649, अमित कुमार कानि० 1581, अमित कुमार कानि०
154, मोतिलाल कानि० 544 मय जिला स्पेशल टीम ईंचार्ज श्री हरिराम एचसी 2540 मय श्री बाबुलाल कानि 1319, श्री
विकास कानि 215 , श्री विकास कानि 1010 जिला स्पेशल टीम के थाना से रवाना होकर थाना के सामने नारनौल पचेरी
कलां रोड पर पहुंच नाकाबन्दी आरम्भ की गई। तब समय 07.20 पीएम पर एक प्राईवेट बस नंबर आरजे 18 पीबी 4599
आती दिखाई दी जिस पर गजराज का मार्का लगा हुआ था। जिसको पास आने पर रूकने का ईशारा कर बस को
रूकवाया जाकर, बस को चैक किया गया। जिसमें बस में मुखबीर के बताये हुलिये का एक शख्स सीट पर बैठा दिखाई
दिया जिसने अपने पैरों के बीच मे दो निले व लाल रंग के सुटकेश व एक निले रंग का ट्राली बैग रख रखा था। जो
पुलिस चैकिंग को देखकर सकपका गये। जिस पर उक्त व्यक्ति से बस में अपने पेरों के बीच में रखे दोनों निले व लाल रंग
के सुटकेश व एक निले र ंग क े ट्राली बैग मिले । जिससे बैग के बार मे पुछा तो सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर
शख्स का नाम पता पुछा तो अपना नाम अमित सुत्रधर पुत्र श्री अर्ज न सुत्रधर जाति बंगाली प्रेस हिंदू उम्र 33 साल निवासी
मालपोता, मारीगावं, पुलिस थाना मारीगावं, जिला मारी गावं आसाम का होना बताया। दोनो सुटकेश व एक ट्राली बैग को
खोल कर चैक किया तो दोनो सुटकेश व एक ट्राली बैग मे कुल 55 किलोग्राम अवैध गांजा मिला । नियमानुसार
एन0डी0पी0एस0 एक्ट के विधीक प्रावधानो के अन्तगर्त जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया । जिसका अनुसंधान श्री
महेन्द्रसिह पु0नि0 थानाधिकारी थाना बुहाना के द्धारा किया जा रहा है।
गठित टीम का विवरणः-
01.श्री बनवारीलाल उनि थानाधिकारी थाना पचेरी कलां
02.श्री हरिराम एचसी 2540 जिला स्पेशल टीम
03.श्री राजेश कुमार एचसी 2649 थाना पचेरी कलां
04. श्री अमित कानि 1581 थाना पचेरी कलां
05. श्री अमित कानि 154 थाना पचेरी कला
06. श्री मोतीलाल कानि 544 थाना पचेरी कलां
07. श्री बाबुलाल कानि 1319 जिला स्पेशल टीम
08. श्री विकास कानि 215 जिला स्पेशल टीम
09. श्री विकास चालक कानि 1020 जिला स्पेशल टीम
अभियुक्त का नाम –
1. अमित सुत्रधर पुत्र श्री अर्जु न सुत्रधर जाति बंगाली हिन्दू उम्र 33 साल निवासी मालपोता मारीगाव पुलिस थाना मारीगांव जिला
मारीगाव आसाम
विशेष योगदान – 01. श्री हरिराम एचसी 2540 जिला स्पेशल टीम
02. श्री अमित कानि 1581 थाना पचेरी कलां
बरामदगीः- मुलजिम अमित सुत्रधर के कब्जे से 55 किलो ग्राम अवेध गांजा जप्त किया गया ।