प्रगतिशील पशुपालक 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
झुंझुनूं,4 अगस्त। बजट घोषणा वर्ष 2021-22 अनुसार प्रदेश के प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालकों का चयन किये जाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि इच्छुक प्रगतिशील पशुपालक समीपस्थ राजकीय पशु चिकित्सालय में कार्यालय , संस्था समय में अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा ।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक ढाका ने बताया कि योजनान्तर्गत सभी पंचायत समितियो के लिए एक-एक, जिला स्तर पर 2 व राज्य स्तर पर 2 पशुपालकों का चयन निर्धारित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित प्रत्येक पशुपालक को रू.10,000/- जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों को रू.25,000/- व राज्य स्तर पर चयनित पशुपालकों को रू.50,000/- का पुरस्कार दिया जाना प्रस्तावित है | विभिन्न स्तरों पर चयनित पशुपालकों को राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित कर पारितोषिक स्वरूप निर्धारित राशि प्रदान की जायेगी ।