प्रभारी सचिव भानुप्रकाश ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 प्रभारी सचिव भानुप्रकाश ने की  फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 

झुंझुनूं, 29 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव आईएएस भानुप्रकाश ऐटुरु शुक्रवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रभारी सचिव को जिले की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एस. ई. को जिले में करंट लगने की संभावने वाले पोईंट्स का सर्वे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, प्रशासन शहर के संग, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे पेचवर्क कार्य, जिले में स्कूलों के भवनों की स्थिति, खाद्य सुरक्षा योजना आदि की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शैलेष खैरवा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *