बीआरकेजीबी चैयरमेन ठाकुर रहे झुंझुनूं दौरे पर
शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर की समीक्षा
झुंझुनूं, 24 अगस्त। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष वाई. एस. ठाकुर एवं बैंक के महाप्रबंधक एन. एम. डांगी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं में रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ एवं शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ व्यावसायिक समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर वाई.एस. ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में बैंकिंग परिदृश्य में हो रहे परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए बीआरकेजीबी नवाचार कर रहा है। इस दिशा में तकनीकी उन्नयन तथा क्रेडिट पोर्टफोलियो में विविधीकरण के लिये अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि चैयरमेन ठाकुर ने निर्देश दिए कि किसानों की आय बढ़ाने हेतु हमें किसानों को कृषि उत्पादन कार्यों के साथ-साथ उन्हें आज के समय की मांग के अनुसार कृषि निवेश सम्बन्धी गतिविधियों हेतु उन्हें प्रेरित करना हैं एवं इस हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उन्हें पहुचाना हैं। गौरतलब है कि भारतीय बैंक संघ द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट सेवाओं हेतु ग्रामीण बैंको की श्रेणी में दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरुस्कारों में बैंक ने 5 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है| तकनीकी क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य हेतु लगातार सातवें वर्ष बैंक को “टैक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर” पुरस्कार से भी नवाजा गया है। बेहतर साइबर सुरक्षा तकनीकी, बेहतर क्लाउड उपयोग और बेहतर फिनटेक उपयोग के लिए भी बैंक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया | अटल पेंशन योजना मे उल्लेखनीय कार्यों हेतु चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को पीएफ़आरडीए से 21 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए है|