*बीकानेर*
रीट में फिर चीट की कोशिश। बीकानेर पुलिस ने कोशिश की नाकाम।
बीकानेर फिर सुर्ख़ियों में
नकल गिरोह पकड़ा
डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस की कार्रवाई। एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया, डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा, जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई व साइबर सेल के होडकांस्टेबस दीपक यादव की सतर्कता से पकड़े गए दोनों युवक।
परीक्षा शुरू होने से पहले भांडाफोड.। दिनेश व प्रदीप चौधरी को पकड़ा। बल्यूट्रूथ व अन्य डिवाइस बरामद। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की सतर्कता आई काम। सरकारी तंत्र को बता रहे नकल गिरोह ठेगा। तमाम कोशिशों के बावजूद काबू नहीं आ रहे नकह गिरोह। बीकानेर पुलिस की सजगता से पहले ही धरे गए आरोपी।